राजप्पा ने नागराजन का टिकट-अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया?

राजप्पा ने नागराजन का टिकट अलबम चुराया था। उसे पता चल गया था कि ये बात पुलिस तक पहुंच सकती है। उसे डर था कि कहीं वह पकड़ा ना जाए। जब दरवाजे की घंटी बजी तो उसे लगा पुलिस आई है उसने पकड़े जाने के डर से अलबम तुरंत अंगीठी में डाल दिया। जिससे वो जलकर राख हो गया। इसके बाद राजप्पा को इसका बहुत अफसोस भी हुआ था।


12